RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचय वैकेंसी 2024 का नया सिलेबस जारी कर दिया गया है पूरा सिलेबस नीचे दिया गया है यहां से आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और दिए गए सिलेबस के अनुसार आप अपने तैयारी शुरू कर सकते हैं ।
आपको बता दे की राजस्थान पशु परिचारक भारती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन कब करवाया जाएगा इसकी जानकारी भी नीचे दी गई है आपको पता होगा कि राजस्थान पशु परिचारक वैकेंसी 2024 को लेकर नोटिफिकेशन काफी समय पहले ही जारी कर दिया गया था लेकिन इसके लिए ऑनलाइन आवेदन काफी देर से शुरू किए गए और अब इसके लिए परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024 परीक्षा कब होगी –
राजस्थान पशु परिचारक भारती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन कब करवाया जाएगा इसको लेकर आपको बता दी की सितंबर में इसकी परीक्षा का आयोजन होगा अगले महीने ही इसकी परीक्षा है और आप भी इसका सिलेबस जारी हुआ है तो अभी तैयारी के लिए बहुत कम समय दिया जाएगा आपको बता दे कि आप दिए गए सिलेबस शुरू कर दीजिए क्योंकि ज्यादा समय आपके पास अपनी बचा है ।
राजस्थान पशु परिचर वैकेंसी 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक करवाया जाएगा इसके लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा करवाया जा रहा है पूरा सिलेबस और इसकी पीडीएफ डाउनलोड करने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है यहां से आप पूरा सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ।
CET नया सिलेबस जारी यहां से देखें
RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024 परीक्षा पैटर्न –
परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा।
RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024 हिंदी में –
Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus : Part A
इस भाग में कुल छ: विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। जो नीचे विस्तार से दिये गये है।
दैनिक साइंस
गणित
सामाजिक अध्ययन
राजस्थान भूगोल
राजस्थान कला व संस्कृति
Current Affairs
Pashu Parichar Syllabus: दैनिक साइंस
भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन; ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ; उत्प्रेरक।
धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक; सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक।
कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक :- हाईड्रोकार्बन कार्बन के अपररूप; क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन; सी. एन.जी. ; बहुलक; साबुन एवं अपमार्जक.।
प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम:- प्रकाश का वर्ण विक्षेपण; लेंस के प्रकार; दृष्टि दोष तथा उसका निवारण।
विद्युत: विद्युत धारा; ओम का नियम; विद्युत सेल; फैराडे के विद्युत चुम्बकीय-प्रेरण के नियम; विद्युत जनित्र; विद्युत मोटर; घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था; घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि, रख-रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ।
अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी:– भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम ; सूचना प्रौद्योगिकी।
आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली:- मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम; गुणसूत्रों की संरचना; न्यूक्लिक अम्ल; प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त; मनुष्य में लिंग निर्धारण।
पर्यावरण अध्ययन:– पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना; पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक ; पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह ; जैव भू रसायनिक चक्र ; जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी ; जैव-पेटेन्ट ; नई पादप किस्मों का परिवर्धन; ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव।
जन्तुओं का आर्थिक महत्व:- पादपों का आर्थिक महत्व।
रक्त समूह:- रक्ताधान; आर.एच. कारक, रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य; कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य, मानव रोग:- कारण एवं निवारण।
Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus: गणित
श्रृंखला/सादृश्य बनाना।
चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न। वर्गीकरण।
वर्णमाला परीक्षण
मार्ग और निष्कर्ष।
खून के रिश्ते।
कोडिंग-डिकोडिंग।
दिशा ज्ञान परीक्षण,
बैठने की व्यवस्था।
इनपुट आउटपुट।
नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर।
निर्णय करना।
शब्दों की तार्किक व्यवस्था।
लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना।
गणितीय संचालन, औसत, अनुपात।
क्षेत्र और मात्रा।
प्रतिशत।
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
एकात्मक विधि।
लाभ हानि।
Pashu Paricharak Syllabus : सामाजिक अध्ययन
राजस्थान : एक परिचय
मुगल साम्राज्य
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप
भारत : प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीव व वन्य जीव संरक्षण
राजस्थान में कृषि
भारतीय संविधान
राजस्थान का संविधान निर्माण में योगदान
राजस्थान में लोक प्रशासन
पशु परिचर भर्ती (राजस्थान भूगोल) का सिलेबस
प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग
राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
खान एवं खनिज सम्पदाएँ
जनसंख्या
प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की सम्भावनाएँ
पशु परिचारक : राजस्थान कला व संस्कृति
राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल, लोक साहित्य, लोक कला, लोक नाट्य, लोक देवी-देवता, लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीति-रिवाज, आभूषण, मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन, राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियाँ, सन्त एवं सूफी सन्त, राजस्थान की चित्र शैलियाँ, पर्यटन, विरासत संरक्षण के उपाय।
Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus : Current Affairs
राजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधिया
Animal Attendant Syllabus : Part B
पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसने प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देसी नस्लें।
कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन।
दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन।
पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन।
जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार।
चारा फसले , चारा / चारागाह विकास।
स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण , पशुधन प्रसार।
भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मास।
दूध व अड़ों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध / मांस अंडों को उपलब्धता , प्रति पशु दूध की उत्पादकता।
ऊन कतरन , भार ढोने वाले पशु,।
वर्मी कंपोस्ट खाद।
पशुओं के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना।
पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा।
पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ।
पशु मेले, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व।
गोबर व मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन।
डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें ।