RSMSSB CET Graduation Model Paper 2 जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान में 2022 के बाद सम्मान पात्रता परीक्षा का आयोजन 2024 में अब पहली बार करवाया जा रहा है और इस परीक्षा में पिछला काफी समय से उम्मीदवारों ने यह नहीं देखा कि किस प्रकार का पेपर आता है आज के इस आर्टिकल में आपको इस प्रकार के प्रश्न दिए गए हैं जो आपको परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है ।
आपको बता दे की राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा का आयोजन 27 और 28 सितंबर 2024 को किया जाना है उससे पहले आपको कम से कम 10 या 15 मॉडल पेपर निकालना जरूरी है अगर आप मॉडल पेपर निकाल लेते हैं तो आप इस परीक्षा में आसानी से सफल हो जाएंगे इसके लिए आपको कहीं से भी प्रश्न ढूंढ कर आपको पढ़ना है और मॉडल पेपर निकालना है आज के इस आर्टिकल में आपको इसी प्रकार का एक मॉडल पेपर दिया गया है ।
RSMSSB CET Graduation Model Paper 2 कैसा आएगा पेपर
इस बार राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल में किस प्रकार का पेपर आएगा इसको लेकर आपको बता दे कि इस बार इस परीक्षा के लिए थोड़ा सा हार्ड पेपर आ सकता है क्योंकि 9 लाख उम्मीदवारों में परीक्षा में भाग लिया है और इसमें से इस बार नियमों में भी काफी बड़ा बदलाव किया गया है पिछली बार सिर्फ 15 गुना उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए शामिल किया जाता था लेकिन इस बार नियमों में सब बदलाव कर दिया गया है ।
आपको बता दे कि इस बार आपको अगर इस परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो ओबीसी श्रेणी जनरल श्रेणी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 40% अंक लाना है और अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35% अंक लाना है इसी के साथ आपको बता दे कि इस परीक्षा में आपके लिए अच्छी बात यह है कि इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है तो आपको किसी भी प्रकार से प्रश्न को छोड़कर नहीं आना है सभी प्रश्नों को अटेंड जरूर करना है ।
RSMSSB CET Graduation Model Paper 2 देखें महत्वपूर्ण प्रश्न
नीचे आपको राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो पिछली परीक्षाओं में बार-बार पूछे जा रहे हैं आप एक बार यह प्रश्न देखकर जरूर जाए ताकि आपको परीक्षा में सफलता हासिल हो सके आपके लिए ज्यादा से ज्यादा हम कोशिश करेंगे की परीक्षा से पहले ज्यादा से ज्यादा आपके लिए मॉडल पेपर लेकर आए हैं इसलिए आप इस मॉडल पेपर को जरूर पढ़ें और आगे भी जरूर शेयर करें ।
1.आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र क्या कहलाता था ?
राजपूताना
संयुक्त प्रांत
मध्य प्रांत
बैंग प्रदेश
सही जवाब -राजपूताना
- राजस्थान के इतिहास के प्रणेता किसे कहा जाता है ?
कर्नल जेम्स टॉड
हेरो डॉट्स
जॉर्ज थॉमस
इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – कर्नल टॉड
- राजस्थान में पाई जाने वाली ताम्र पाषाण संस्कृति कहलाती है ?
आहड़ संस्कृति
कालीबंगा संस्कृति
A व B दोनों
इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – A व B दोनों
- राजस्थान का वह स्थान जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं आपूर्ति करता था ?
कालीबंगा
मित्तल
गणेश्वर
इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – गणेश्वर
- सबसे पहले राजपूताना शब्द का प्रयोग किसने किया था ?
कर्नल जेम्स टॉड
अलेक्जेंडर
जॉर्ज टूमर
इनमें से कोई नहीं
सही जवाब – जॉर्ज तोमर
- राजस्थान में लिम्बाराम किस लिए प्रसिद्ध है ?
कबड्डी खेल के लिए
गायन के लिए
तीरंदाजी के लिए
कुश्ती के लिए
सही जवाब – तीरंदाजी के लिए
- राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
गुरु वशिष्ठ अवार्ड
जवाहर अवार्ड
महाराणा प्रताप अवार्ड
राजस्थान खेल रत्न अवॉर्ड
सही जवाब – राजस्थान खेल रत्न अवॉर्ड
- मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का संबंध किस खेल से हैं ?
तीरंदाजी के खेल
नौकायन का खेल
निशानेबाजी का खेल
तैराकी का खेल
सही जवाब – निशानेबाजी का खेल
- वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाह होती थी लेकिन बाद में सुख गई कौन सी है ?
सरस्वती नदी
द्रशद्वती नदी
यह दोनों
इनमें से कोई नहीं
गंगा नदी
सही जवाब – यह दोनों
- राजस्थान में बास्केटबॉल के खेल की शुरुआत कब हुई ?
1948 ईस्वी में
1950 ईस्वी में
1970 ईस्वी में
1980 ईस्वी में
सही जवाब – 1948 ईस्वी में
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
अन्य मॉडल पेपर | यहां से देखें |
अन्य मॉडल पेपर 1 | यहां से देखें |