RPSC Vacancy Cancelled 2022 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सबसे बड़ी वैकेंसी को रद्द करने की घोषणा कर दी गई आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी आपको बता दे कि इस वैकेंसी की जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक देखना है इसमें पूरी जानकारी दी गई है कौन सी वैकेंसी रद्द की गई है और क्यों रद्द की गई है ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2022 में आयोजित हुई राजस्थान की सबसे बड़ी वैकेंसी 2022 को रद्द करने की घोषणा आज कट की गई है इसका नोटिफिकेशन आरपीएससी द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आपको बता दे की राजस्थान में आयोजित हुई सबसे बड़ी वैकेंसी जिसका इंतजार राजस्थान के लाखों युवा उम्मीदवार कर रहे थे आखिरकार इस वैकेंसी को रद्द करने का फैसला लिया गया है इसके लिए कई सारे केस फाइल किए गए थे आखिर इसको लेकर फैसला आ चुका है ।
RPSC Vacancy Cancelled 2022 कौनसी भर्ती होगी रद्द
राजस्थान की कौन सी वैकेंसी इसको लेकर इसको लेकर आपको बता दे की 2022 में राजस्थान में आयोजित हुई आई ओ आर ओ वैकेंसी 2022 को लेकर आज फैसला आया है इसको लेकर लाखों उम्मीदवार पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे कि इस वैकेंसी को रद्द किया जाए आखिरकार इस वैकेंसी को रद्द करने का फैसला लिया गया है और आज इस वैकेंसी को रद्द करने का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।
RPSC Vacancy Cancelled 2022 कैसे हुई रद्द
परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारीउपरान्त राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग–IV स्वायत शासन विभागप्रतियोगी परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) निरस्त। समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः होगी परीक्षा
आयोग द्वारा दिनांक 14.05.2023 को 111 पदों हेतु आयोजित राजस्व अधिकारीग्रेड-।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग -IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 में1,96,483 आभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उदेश्य से जारीविचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी सम्मिलित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के आयोजन दिनांक 14.05.2023 को ही नयाशहरपुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0235 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालानरिपोर्ट दिनांक 06.08,2024, गंगाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0167दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक 04.07 2024 तथा गंगाशहर पुलिस थाना, बीकानेरमें दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0165 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक০৪0৪.2023 से यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केनद्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस केमाध्यम से नकल हुई थी।
प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोग द्वारा दिनांक 12.06.2024 को शिकायतों कीजांच हेतु ए.टी. एस. एवं एस.ओ.जी को लिखा गया था।
दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित अभ्यर्थियों के संदिश्ध प्रतीत हाने पर आयोग द्वाराभी दिनांक 02.08.2024 से दिनांक 08.08,2024 तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पूनः जांचकर पूछ ताछ नोट तैयार कर दिनांक 14.08.2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, ए.टी. एस. एवं एस.ओ.जी को अग्रिम अनुसंधान करने हेतु लिखा गया था, जिसके क्रम में अतिरिक्त महानिदेशकपुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान, जयपुर ने दिनांक 2808.2024 को आयोग को अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा आयोजन तिथि के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आये हैं।
इसी प्रकरण में दिनांक 24.102024 को अतिरिक्त एसओजी, जयपुर ने भी एसओजीथाना जयपुर में दिनांक 19.10.2024 को FIR N০. 66/2024 दर्ज की गई है एवं अनेक अभियुक्तों कीगिरप्तारी हुई है।
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
अन्य जानकारी | यहां से देखें |
ऑफिशियल आदेश | यहां से देखें |