RPSC RAS 2024 New Notification, RAS नया नोटिस जारी 1 लाख अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हुए

RPSC RAS 2024 New Notification राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी वैकेंसी राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एग्जाम 2024 RAS वेकेंसी को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार युवाओं के लिए बहुत ही बुरी खबर है जिसकी जानकारी आपको यहां पर दी जाएगी ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी वैकेंसी RAS 2024 में 733 पदों पर नोटिफिकेशन हाल ही में जारी कर दिया गया है और इसके लिए आवेदन शुरू कर दे रहे हैं नितिन आवेदन शुरू होने के साथ एक बहुत ही पूरी खबर सामने आई है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस आर्टिकल में आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग का आयोजित होने वाली आर एस वैकेंसी 2023 की क्या खबर है इसकी पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी ।

RPSC RAS 2024 New Notification क्या हैं मामला

प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शुमार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस-आरटीएस) 2024 में महज 1 दिन के फेर में हज़ारों अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। पूर्वव्तीं कांग्रेस सरकार ने कोरोना काल में भतियां नहीं होने पर जो अभ्यर्थों 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा में था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा में ही माना था उधर, आरपीएससी की ओर से सेवा नियम 1999 से जनवरी 2020 को आयु सीमा गणना का आधार माना है ।

इसे कई अभ्यर्थियों कोकोरोनाकाल की आयु सीमा में छूट नहीं मिल पाएगी यानी केवल 1 दिन के फेर से प्रशासनिक अधिकारी बनने का ख्वाब संजोकर तैयारी में जूटे अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फिर गया अभ्यर्थियों ने सरकार से गुहार भी लगाई मगर नतीजा सिफर ही रहा उधर आरपीएससी ने भी सेवा नियम 1999 का हवाला देकर किनारा कर दिया है इसके संबंध में बाकायदा प्रस नोट जारी कर सचिव ने जानकारी प्रसारित की है ।

RPSC RAS 2024 New Notification अब आगे क्या होगा

2 सितंबर-2024 को जारी विज्ञापन के पेज 2 पर आयु सीमा के संबंध में अलग से नोट लिखा गया इसमें राज्य सरकार की कोरोना काल में आयु छूट की अधिसूचना का उल्लेख किया गया संरआयु सीमा छूट की अधिसूचना 23 सितम्बर 2022 को जारी की गई थी मगर विज्ञापन में 23 सितम्बर 2020 लिखा गया है इससे विज्ञापन की वैधानिकता पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है ।

पेज 6-7 पर विंदू-8 में भूत पूर्व सैनिक के संबंध में प्रावधान में विधवा, तलाकशुदा के प्रावधान लिख दिए गए वहीं पेज 7 पर ही बिंदू 8 दुवारा से लिखा इसके लिए RPSC को 16 सितम्बर को शुद्धि पत्र जारी करना पड़ा विशेष योम्यजन के संबंथ में पेज 4 पर बिंदू 5 को अधूरा लिखा गया वहीं बिंदू 6 शामिल ही नहीं हुआ इसके लिए भी शुद्धि पत्र जारी हुआ ।

RPSC RAS 2024 New Notification लाखों अभ्यर्थी परीक्षा से बाहर हुए

अलवर के सुनील कुमार सूर्यनागर ने बतया कि जन्मतिथि 6/04/78 है RAS बनने घर से बाहर रह कर तैयारी की लाखों रुपए खर्च हुए इस साल चयन की पूरी उम्मौद थी मगर अब आवेदन ही नहीं कर पाएंगे ।

शिव कुमार सिंघल ने बताया कि जन्मतिथि 1 दिसंबर 1982 है आरएएस के लिए सालों तक कई घंटों पढ़ाई की अब जब फॉर्म भरने का समय आया तो कोरोना काल की छूट नहीं मिलने से वे बाहर हो गए ।

व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
RAS का नया सिलेबसयहां से देखें
ऑफिशियल नोटिसयहां से देखें
RPSC RAS 2024 New Notification

Leave a Comment