CET Graduation Model Paper 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है इस परीक्षा में किस प्रकार का पेपर आएगा और उसमें किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं कुछ प्रश्न आपकी सहायता के लिए नीचे दिए जा रहे हैं यह प्रश्न जरूर देखें ।
आपको बता दे की राजस्थान सेट परीक्षा 2024 को लेकर लाखों उम्मीदवार पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं आपको बता दे की परीक्षा में लगभग 9 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है सभी विद्यार्थी 27 और 28 सितंबर को इस परीक्षा में भाग लेंगे इस परीक्षा में पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न है इसकी पूरी जानकारी और सभी प्रश्न आपको नीचे दिए जा रहे हैं यह प्रश्न पढ़कर परीक्षा में जरूर जाएं ।
CET Graduation Model Paper 2024 किस प्रकार का आएगा पेपर
इस परीक्षा में पेपर किस प्रकार का आएगा इसको लेकर आपको बता दे कि इस परीक्षा के लिए ज्यादा हार्ड पेपर नहीं बनाया जाता है क्योंकि यह एक पात्रता परीक्षा है और इसमें कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग खुद चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार सफल हो इसके लिए बिल्कुल सरल पेपर बनाया जाता है और यह पात्रता परीक्षा है जिसमें आपको 40% अंक लाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल करनी है ।
इसके साथ इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाएगी तो आपके लिए और भी साधन बात हो गई कि आपको बस जो प्रश्न आ रहा है उसको पूरा हल करना है उसके साथ ही नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको परीक्षा में आगे सहायता मिल सके और आप परीक्षा में यह प्रश्न सरल करके आ सके ।
CET Graduation Model Paper 2024 महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न :- राजस्थान का सर्वाधिक आ्द्र स्थान कौनसा है ?
उत्तर : माउट आबू
उत्तर
प्रश्न : राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला(स्थान) कौन सा है ?
उत्तर : चूरू
प्रश्न राजस्थान में स्थित विश्व की सबसे प्राचीनपर्वत श्ृंखला कौन सी है ?
उत्तर – अरावली
प्रश्न :- राजस्थान लोक सेवा आयोग कहां स्थित?
उत्तर :- अजमेर
प्रश्न :- राजस्थान उच्च न्यायालय कहां स्थित है ?
उत्तर :- जोधपुर
प्रश्न – राजस्थान राजस्व मंडल कहां स्थित है ?
उत्तर :- अजमेर
अरावली की तीसरी सर्वाधिक ऊँंची चोटी किसे जिले में है?
उत्तर. गंगानगर
- राजस्थान के किस जिले की सीमा हरियाणा राज्य से नहीं लगती ?
- राठ क्षेत्र’ किस जिले में है?
उत्तर. .अलवर
राजस्थान राज्य की पंजाब से लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा कीलम्बाई कितने किमी है?
उत्तर 89 किमी
- सवाईमाधोपुर सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहा जाता है?
राजस्थान वस्तुनिष पूर्वीं सिरोही क्षेत्र में ती्र ढाल वाली ऊबड़-खाबड़ वलेटक (पहाड़ियाँ ) स्थानीय भाषा में कहलाती हैं?
उत्तर भाकर
- देश की कुल व्यर्थ भूमि का वकितने प्रतिशत भाग राजस्थान में पाया
उत्तर 20%
- भारत के थार मरुस्थल का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में
उत्तर 62%
उत्तर उत्तर -पश्चिमी
- अरावली पर्वतमाला राजस्थान की दों भागों उत्तर. -पश्चिमी एवंदक्षिण-पूर्वी में बाँटती है। इनमें से किस भाग में वनस्पति कम पाई जाती
उत्तर हनुमानगढ़
- राजस्थान के कौन-से कस्बे का साधारण धरातल उसके पास कीनदी के पेटे के स्तर से नीचे है?
- 129 लसाड़िया का पठार किस जिले में है?
उत्तर उदयपुर
- ग्रीष्म ऋतु में राजस्थान में कम वायुदाब का क्षेत्रफल बनता है?
उत्तर उत्तरी – पश्निमी क्षेत्र में ।
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
अन्य जानकारी | यहां से देखें |
अन्य मॉडल पेपर | यहां से देखें |
Cet 2024