CET 12th Level Model Paper 2024 में आयोजित होने वाली सीनियर सेकेंडरी लेवल सामान पात्रता परीक्षा 2024 को लेकर आपको बता दे कि इस परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को करवाया जाएगा परीक्षा के आयोजन से संबंधित संपूर्ण तैयारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कर ली गई है आपको इस आर्टिकल में एक मॉडल पेपर दिया गया है जिसकी सहायता से आप परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं ।
आपको बता दे की राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल यानी ट्वेल्थ लेवल परीक्षा 2024 कब आयोजित होगी इसको लेकर आपको पता होगा कि इसकी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है और इसके एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है यहां से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ ही आपको नीचे एक मॉडल पेपर दिया गया है जिसकी सहायता से आप परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं ।
CET 12th Level Model Paper 2024 जरूर देखें
राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2024 का आयोजन अक्टूबर में 22 से लेकर 24 अक्टूबर तक करवाया जाएगा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है वहां से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ ही इस परीक्षा का पूरा मॉडल पेपर आपको नीचे उपलब्ध करवाया गया है आप मॉडल पेपर की सहायता से परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं ।
CET 12th Level Model Paper 2024 हिंदी में
Q.1 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित हैं ?
A. तेरहताली
B. सहारिया
C. भील
D. कालबेलिया
सही जवाब – B – सहरिया
Q.2 नाथद्वारा शैली पेंटिंग की कहा जाता हैं ?
A. पिछवाई
B. लहरिया
C. बणी – ठनी
D. रस माला
सही जवाब – C
Q.3 राजस्थान के किस किले को जल दुर्ग की श्रेणी में रखा जाता है ?
A. कुंभलगढ़ दुर्ग
B. मेहरानगढ़ दुर्ग
C. गागरोन दुर्ग
D. नागौर का किला
सही जवाब – C
Q.4 राजस्थान में सर्वप्रथम सीमेंट की फैक्ट्री कहां खोली गई ?
A. चित्तौड़गढ़ में
B. लाखेरी बूंदी में
C. मोदक में
D. निंबाहेड़ा में
सही जवाब – B
Q.5 निम्न में से नमदा का उत्पादन कहां होता है ?
A. टोंक में
B. बूंदी में
C. जयपुर
D. अजमेर में
सही जवाब – A
Q.6 शीला देवी का मंदिर निम्न में से कहां स्थित है ?
A. अचलगढ़ में
B. कुंभलगढ़ में
C. आमेर में
D. मेहरानगढ़ में
सही जवाब – C
Q.7 कागदी पिकप किस से जल ग्रहण करता है ?
A. गांधी सागर बांध से
B. माही बजाज सागर बांध से
C. जाखम बांध से
D. जवाई बांध से
सही जवाब – B
Q.8 निम्न में से मारवाड़ का ताजमहल किसे कहा जाता है ?
A. जसवंतगढ़ महल को
B. लाल महल को
C. जसवंत थड़ा को
D. बड़ा बाग को
सही जवाब – C
Q.9 राजस्थान में दान चंद्र चोपड़ा की हवेली कहां स्थित है ?
A. खेतड़ी में
B. किशनगढ़ में
C. बीकानेर में
D. सुजानगढ़ में
सही जवाब – D
Q.10 श्रीमती किशोरी देवी किस किस आंदोलन से संबंध है ?
A. बराड़
B. सीकर
C. बिजोलिया
D. बीकानेर
सही जवाब – B
CET 12th Level Model Paper 2024 दूसरा
आपको बता दे कि जो ऊपर आपको 10 प्रश्न दिए गए हैं यह प्रश्न आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इनमें से आपके काम से कम तीन या चार प्रश्न जरूर देखने को मिलेंगे आपको बता दे की परीक्षा से पहले एक बार अपने सभी मित्रों के साथ इसको शेयर जरूर करें और एक बार जरूर इसको पढ़ कर चाहे क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न हमेशा परीक्षा में पूछे जाते हैं आपको बता दे कि यह प्रश्न राजस्थान के किसी न किसी परीक्षा में दो-दो बार जरूर पूछे गए हैं ।
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
CET के एडमिट कार्ड | यहां से देखें |
अन्य पेपर | यहां से देखें |