CET 12th Level Model Paper 2024 राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही आपको बता दे की परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक करवाया जाएगा परीक्षा के आयोजन से पहले परीक्षा के पेपर सॉल्व करना जरूरी है आपको आज के इस आर्टिकल में पेपर बताया जाएगा जिसमें आपकी परीक्षा में काम से कम 10 प्रश्न जरूर मिलेंगे ।
राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में इस बार 18 लाख 70000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और सभी उम्मीदवार यह चाहते हैं कि इसमें पेपर आपका पूरा क्लियर हो जाए और 40% हो जाए इसको लेकर सभी उम्मीदवार लगातार यह कोशिश कर रहे हैं और लगातार तैयारी कर रहे हैं आपकी तैयारी में शामिल करने के लिए आज हम आपके लिए पेपर लेकर आए हैं तो आपके लिए वह दिखा रहने वाला है इस पेपर के अनुसार आप अपनी तैयारी को अंजाम दे सकते हैं ।
CET 12th Level Model Paper 2024 कैसा पेपर
समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का पेपर कैसा रहेगा इसको लेकर आपको बता दे की पेपर आपके सामान्य स्तर का होगा और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आसानी से आप 40 परसेंट क्लियर कर पाएंगे इसके लिए आपको आज का यह पेपर पूरा देखना है और इन प्रश्नों के जवाब देने हैं अगर आप उनके जवाब दे सकते हैं तो आप आसानी से इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं ।
CET 12th Level Model Paper 2024 हिंदी में
- रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहा जाता है ?
खेजड़ी
बबूल
रोहिड़ा
इंदा
- राजस्थान में छोटी काशी या दूसरी काशी किसे कहा जाता है ?
बूंदी
धौलपुर
सवाई माधोपुर
बीकानेर बावड़ी
- राजस्थान में अभ्रक की मंडी कहां स्थित है ?
चितौड़
भीलवाड़ा
बीकानेर
जोधपुर
- राजस्थान में अन्न का कटोरा किसे कहा जाता है ?
श्री गंगानगर
हनुमानगढ़
बीकानेर
जोधपुर जिला
- राजस्थान में घंटियों का शहर किसे कहा जाता है ?
झालरापाटन
झालावाड़
जयपुर
हनुमानगढ़
- राजस्थान में जल महलों की नगरी किसे कहा जाता है ?
भरतपुर को
डीग को
बूंदी को
टोंक को
- राजस्थान में देवताओं की उपनगरी किसे कहा जाता है ?
पुष्कर को
अजमेर को
छोटी काशी बंदी को
चांद बावड़ी को
- राजस्थान में ऊंट समारोह किस शहर में होता है ?
बीकानेर में
कोटा में
अजमेर में
बाड़मेर में
- राजस्थान में केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र कहां है ?
जोहड़ बीड़ में
जोधपुर में
कोटा में
जैसलमेर में
- राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
सेवर भरतपुर में
अलवर में
दोसा में
अजमेर में
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
अन्य जानकारी | यहां से देखें |
अन्य पेपर | यहां से देखें |