RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राजस्थान पशु परिचारक भारती 2024 का नया सिलेबस जारी कर दिया गया है जैसा कि आप जानते हैं इसका सिलेबस पहले जारी किया गया था लेकिन सिलेबस में अब बड़ा बदलाव किया गया है ।
और नया सिलेबस घोषित किया गया है इसकी नई परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है यह पूरी जानकारी आपको विस्तार से आर्टिकल में दी जाएगी और पूरा सिलेबस आपको नीचे दिया गया है सिलेबस दिए गए अनुसार आप तैयारी शुरू कर सकते हैं और इसमें आप अच्छे अंक लाकर परीक्षा में सफल हो सकते हैं आपको बता दें कि पूरा सिलेबस आपको ध्यान से देखना है सिलेबस के अनुसार ही आपको अपनी तैयारी शुरू करनी है और उसके अनुसार ही आगे बढ़ाना है ।
RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024 परीक्षा पैटर्न
राजस्थान पशु परिचारक भारती 2024 का नया सिलेबस जारी हो चुका है और नया परीक्षा पैटर्न भी जारी किया गया है आपको बता दे कि इसमें 150 अंकों का पेपर होगा 150 में से कम से कम आपको 40% अंक लाना अनिवार्य है इसके साथ ही पूरा पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा यानी इसमें आपको एक प्रश्न के नीचे पांच ऑप्शन देखने को मिलेंगे उसमें से आपको कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करना जरूरी है नहीं तो आपके उसे प्रश्न के अंक काट लिए जाएंगे ।
इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग यानी माइनस मार्किंग भी रखी गई है आपको बता दे कि अगर आपके कोई प्रश्न गलत होता है तो हर चौथे प्रश्न पर आपका एक अंक काट लिया जाएगा यानी आपके इस पेपर में 1/4 नेगेटिव मार्किंग की जाएगी इस प्रकार आपको ध्यानपूर्वक पेपर को हल करना है और उसके संग अनुसार ही आपको तैयारी करनी है और उसके अनुसार ही आपको पेपर का हल करना होगा ।
इस पेपर के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा 150 अंकों का पेपर होगा और 150 से प्रश्न होंगे यानी प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा इस परीक्षा में आपके पास होने के लिए कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है इस प्रकार आपको उसके अनुसार ही तैयारी करनी है इसकी परीक्षा दिसंबर में आयोजित करवाई जा सकती है।
सामान्य विज्ञान – RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024
पाचन तंत्र एवं श्वसन तंत्र
उत्सर्जन तंत्र
रक्त संचार तंत्र
तंत्रिका तंत्र एवं इंद्रियां
जीवो में जनन तंत्र
संक्रामक रोगों की रोकथाम
प्राथमिक उपचार
संतुलित आहार
पोषण एवं कुपोषण
गति एवं गति के नियम
बल एवं बालों के प्रकार
ध्वनि, ऊष्मा एवं प्रकाश
विधुत एवं चुंबकीय प्रेरण
जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
ऊर्जा संरक्षण एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत
रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
सामान्य गणित – RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024
संख्या पद्धति (Number System)
सरलीकरण (Simplificaiton)
एलसीएम & एचसीएफ (LCM & HCF)
प्रतिशत (Percentage)
अनुपात एवं समानुपात (Ration & Proportion)
औसत (Average)
लाभ-हानि एवं बट्टा (Profit-Loss & Discount)
साधारण ब्याज (Simple Interest)
चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
समय, कार्य मजदूरी (Time Word Wages)
चाल समय और दुरी (Time Work & Distance)
मिश्रण (Mixture)
सम अंको का विश्लेषण (Analysis of Even Numbers)
परिमाप एवं क्षेत्रफल (Perimeter & Area)
राजस्थान का भूगोल – RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024
राजस्थान की भौगोलिक स्थिति।
राजस्थान की जलवायु एवं अपवाह प्रणाली।
राजस्थान की प्रमुख झीले एवं नदिया।
मृदा जल-संरक्षण एवं संग्रहण।
राजस्थान की प्रमुख कृषि फसलें।
राजस्थान के प्रमुख खनिज एवं ऊर्जा के संसाधन।
राजस्थान की प्रमुख नहरें एवं नदी घाटी परियोजनाऐं।
राजस्थान में परिवहन।
उद्योग एवं जनसंख्या।
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल।
राजस्थान के वन एवं वन्य जीवन।
राजस्थान का GK –
प्राचीन सभ्यताएँ एवं जनपद।
राजस्थान के प्रमुख राजवंशों का इतिहास।
1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान।
राजस्थान में प्रजामण्डल, जनजातीय व किसान आंदोलन।
राजस्थान का एकीकरण।
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।
राजस्थान की विरासत (दुर्ग, महल एवं स्मारक)।
राजस्थान के मेले, त्यौहार,एवं लोक कलाएं।
राजस्थान की प्रमुख चित्रकला।
राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य।
राजस्थान के प्रमुख लोक देवी-देवता एवं संत।
लोक संगीत एवं संगीत वाद्य यंत्र।
राजस्थान की हस्तकला एवं स्थापत्य कला।
राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण।
राजस्थान की प्रमुख भाषा एवं साहित्य।
पशुपालन से संबंधित प्रमुख सिलेबस – RSMSSB Pashu Parichar Syllabus 2024
राजस्थान में पशुओं की प्रमुख देसी नस्लें।
कृत्रिम गर्भाधान।
बधियाकरण एवं संकर प्रजनन।
दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल।
स्वच्छ दूध उत्पादन।
पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन।
जैविक अपशिष्टों का निस्तारण।
संतुलित पशु आहार।
प्रमुख चारा फसले।
चारा / चारागाह विकास की प्रक्रिया।
स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान।
पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग।
पशुओं में टीकाकरण की प्रक्रिया।
पशुधन का प्रसार।
भेड़ एवं बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर की जानकारी।
ऊन, मास, दूध व अड़ों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान।
प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता।
प्रति पशु दूध की उत्पादकता।
ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु की सामन्य जानकारी।
वर्मीकम्पोस्ट खाद की उपयोगिता।
पशुओं के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग।
पशुओं की उम्र एवं भार ज्ञात करना।
पॉलीथीन से पशुओं एवं पर्यावरण को हानि।
पशु बीमा व पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ।
प्रमुख पशु मेले एवं पशुगणना।
गौशाला प्रबंधन एवं साफ सफाई का महत्व।
गोबर व मूत्र का उचित निष्पादन प्रक्रिया।
पशुधन उत्पादों के विपणन की प्रक्रिया।
डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें ।
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
CET की परीक्षा तिथि में बदलाव | यहां से देखें |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां से देखें |